हिमाचल के डीजीपी एसआर मरडी ने सख्त आदेश देते हुए कहा कि जो लोग दिल्ली की मरकज और देश विदेशों मे गए थे ऐसे लोग इसकी जानकारी प्रशासन को आज शाम 5 बजे तक दे दे । ऐसा ना करने वालो पर सख्त कार्यवाही की जाएगी और अगर किसी को भी उनके कारण संक्रमण होता है तो उनपर हत्या का मामला दर्ज होगा व किसी की मौत हो जाती है तो मर्डर का भी केस चलाया जाएगा । उन्होने बताया कि मरकज से आए हुए 277 लोगों की पहचान की जा चुकी है उन्हे कोरोनटाइन किया जा चुका है व 85 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है ।