सदर थाना के तहत मलूकपुर में हत्या की रंजिश के चलते पंजाब के कुछ युवकों ने एक परिवार पर हमला कर दिया। हालांकि परिवारिक सदस्यों ने भाग कर अपनी जान बचाई। पुलिस ने महिला की शिकायत पर दो युवकों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में महिला गुरदीप कौर निवासी मलूकपुर ने बताया कि शनिवार शाम को अपने बेटों के संग घर पर थे। इसी दौरान बलजिंद्र सिंह उर्फ पपलू निवासी मलूकपुर, जिंदू निवासी प्लासी जिला रोपड़ व एक और व्यक्ति घर पर आए और बेटों से गाली गलोच करने लगे।
गुरदीप कौर का आरोप है कि बलजिंद्र सिंह ने हाथ में गंडासी तथा साथी ने हाथ में रोड़ पकड़ी हुई थी। उसका बड़ा बेटा गुरमुख सिंह ने भागते हुए छत से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। उसके पश्चात बलजिन्द्र, जिंदू तथा उनका साथी छत से नीचे आकर उसे व छोटे बेटे हरमन के साथ गाली गलोच करने लगे। जिस पर गुरदीप कौर हरमन को साथ लेकर अपने घर के अंदर आ गई व दरवाजा बंद कर लिया। जिसके बाद बलजिंद्र उर्फ पपलू ने हाथ में पकड़े गंडासे से दरवाजे पर वार किया, उसके पश्चात जाते-जाते तीनों ने जान से मारने की धमकियां दी। गुरदीप कौर ने बताया कि बजजिंद्र उर्फ पपलू के भाई की हत्या के केस में मेरे पति जसवीर सिंह जेल में बंद है। इसी रंजिश के चलते बलजिन्द्र सिंह उर्फ पपलू अपने साथियों के साथ हमारे साथ लड़ाई झगड़ा करने आए थे। एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Post Views: 210