दुखद: सड़क हादसे में 4 हॉकी खिलाड़ियों की मौत

मध्यप्रदेश के होशंगाबाद में सोमवार को हुये दर्दनाक सड़क हादसे में 4 हॉकी खिलाड़ियों की मौके पर मौत हो गई है औऱ तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नर्मदा चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि कार में कुल सात लोग सवार थे, सभी ध्यानचंद हॉकी टूर्नामेंट खेलने जा रहे थी। तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया। घटना होशंगाबाद के रैसलपुर गांव की है। जहां MP एकेडमी के सात खिलाड़ी ध्यानचंद ट्रॉफी खेलने के लिए इटारसी से होशंगाबाद जा रहे थे, तभी NH 69 के रसैलपुर गांव के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। फिलहाल हादसे का कारण अज्ञात है।

