स्वास्थ्य मंत्री को कसौली के चामिया में सवर्ण समाज ने दिखाए काले झंडे
देवभूमि सवर्ण मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा सरकार को घेरने का सिलसिला लगातार जारी है।प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री व कसौली के विधायक डॉ राजीव सैजल का सबसे पहले पट्टा घाट में,उसके बाद सिरमौर जिला के राजगढ़ में,देवभूमि सवर्ण मोचा के कार्यकर्ताओं ने पहुँचने पर अपना रोष प्रकट किया था।ताजा मामले में रविवार को कसौली उपमंडल के चामियाँ पंचायत में डॉ राजीव सैजल का देवभूमि सवर्ण मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने काले झण्डे दिखा कर, राजीव सैजल गो बैक के नारे लगाए । मोर्चा के कार्यकर्त्ता नारेबाजी करते हुए मंत्री के काफिले के साथ साथ चलते रहे । देवभूमि सवर्ण मोर्चा के कार्यकताओ का कहना है कि अब सवर्ण विरोधी नेताओ का इसी तरह विरोध होगा।