सोलन नगर परिषद के हुए उप चुनाव मे भाजपा ने जीत का परचम फहरा दिया है । स्वाती ने ये चुनाव काँग्रेस समर्थित ऊमीद्वार किरण से 217 वोटों से जीता । भाजपा उम्मीवार स्वाती को 611 जबकि काँग्रेस समर्थित ऊमीद्वार किरण को 394 वोट मिले । नोटा को भी इस चुनाव मे 9 वोट मिले ।चुनाव मे 1014 वोटे कास्ट हुई थी । 