स्मार्ट के सहयोग से चल रहे टीबी चैलेंज कार्यक्रम के तहत आंगनवाड़ी केंद्र सूर्य विहार, सोलन में नैरोकास्टिंग का आयोजन
स्मार्ट के सहयोग से चल रहे टीबी चैलेंज कार्यक्रम के तहत आंगनवाड़ी केंद्र सूर्य विहार, सोलन में नैरोकास्टिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती नंदा भाटिया ने की। उन्होंने बताया कि ट्यूबरक्लोसिस एक संक्रामक बीमारी है और इस से सावधान रहने की बहुत आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने बताया कि टीबी के लक्षण दिखने पर तुरंत जांच करवानी चाहिए ताकि समय रहते इलाज शुरू किया जा सके।








