सोलन –शूलिनी मंदिर के समीप स्टोव फटने से वैल्डिंग का काम करने वाले महाराज बुरी तरह से झुलस गए । स्टोव फटने से महाराज का मुंह व हाथ बुरी तरह से झुलस गया, घटना के बाद उन्हे क्षेत्रिय अस्पताल सोलन ले जाया गया जहां पर इस समय उसका इलाज चल रहा है । जानकारी के अनुसार महाराज शूलिनी मंदिर के समीप इंदिरा देवी के मकान मे रहता है । आज काम करने के बाद वो टेकु की दुकान से अंडे लेकर घर गया । घर मे जैसे ही वो स्टोव जलाने लगा तो वो अचानक फट गया जिसमे वो बुरी तरह से झुलस गया ।
We’ve built a community of people enthused by positive news, eager to participate with each other, and dedicated to the enrichment and inspiration of all. We are creating a shift in the public’s paradigm of what news should be.