‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पहुंचने के लिए आठ शहरों से चलेंगी ट्रेनें, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के केवड़िया को एक बड़ी सौगात दी है। केवड़िया में स्थित ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ (Statue of Unity) यानी सरदार पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा को देखने के लिए देश के विभिन्न क्षेत्रों से लोगों की आवाजाही आसान हो सके इसके लिए पीएम मोदी ने आठ ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। ये ट्रेनें केवड़िया को वाराणसी, मुंबई, अहमदाबाद, दिल्ली, रीवा, प्रतापनगर, दादर, चेन्नई से जोड़ेंगी। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई।
पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि रेलवे के इतिहास में संभवत: पहली बार ऐसा हो रहा है जब एक साथ देश के अलग-अलग कोने से एक ही जगह के लिए इतनी ट्रेनों को हरी झंड़ी दिखाई गई हो। पीएम मोदी ने अमेरिका के न्यूयॉर्क में स्थित स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी का जिक्र कर कहा कि केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से भी अधिक पर्यटक आ रहे हैं। यहां विकास हो रहा है। चौड़ी सड़कें बनाई गई हैं. रेलवे स्टेशन में सभी सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। लोकार्पण के बाद करीब-करीब 50 लाख लोग स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देखने आ चुके हैं।

