कसौली में रविवार को दूसरी टफमैन कसौली हिल्स हाफ मैराथन का आयोजन हुआ। इसमें स्टेशन कमांडर कसौली ब्रिगेडियर नवीन महाजन ने मैराथन में बताैर मुख्यातिथि शिरकत की। मैराथन के लिए सुबह छह बजे ही कसौली स्थित सेना मैदान में महिला, पुरूष व युवा धावक पहुंच गए थे। टफमैन के डायरेक्टर संजय मांगला ने बताया कि मैराथन में 21 किमी, दस किमी, पांच किमी व तीन किमी दूरी की चार श्रेणियों में दौड़ हुई।
पुरूष की 31-40 आयुवर्ग में सुरेंद्र मलिक पहले, जशनदीप सिंह दूसरे व निखिल शर्मा तीसरे स्थान पर रहे। 18-30 आयुवर्ग में सुनील कन्नौजिया पहले, सुमित सिंह दूसरे व नवनीत नयन तीसरे स्थान पर रहे। 50 आयुवर्ग में अंग्रेज सिंह पहले, गुरूचरन सिंह विर्दी दूसरे व तरलोक सिंह भाटिया तीसरे स्थान पर रहे। 21 किमी महिला 41-50 आयुवर्ग में व्योम अरविंद सोनी पहले, एेंसी जेम्स दूसरे व सुजाता पॉल तीसरे स्थान पर रही।
महिला 31-40 आयुवर्ग में सिमरन कोच्चर, पहले, नीतू सिंह दूसरे व किमबेरली पेरेइरा तीसरे स्थान पर रही। 18-30 आयुवर्ग में रिंकी रौथन पहले स्थान पर रही। 21 किमी विशेष फौजी रन में साहिल ठाकुर पहले, रोहित चंदेल दूसरे व संगम तीसरे स्थान पर रहे। 10 किमी विशेष फौजी रन में राजन सिंह पहले, बबला कांत दास दूसरे व योबा सगतम तीसरे स्थान पर रहे।
10 किमी ओपन में अनिल कुमार पहले, मुदित नय्यर दूसरे व कंवर गिल तीसरे स्थान पर रहे। इसी रन में फीमेल कैटेगिरी में सतिंद्र पाल कौर पहले व दीया कपूर दूसरे स्थान रही। सभी कैटेगिरी में पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहने वालों को गोल्ड, सिलवर व कांस्य पदकों के साथ सम्मानित किया गया। वहीं सभी धावकों को फिनिशर मेडल भी दिए गए। मुख्यातिथि ने इस मौके पर कहा कि टफमैन का यह प्रयास बेहद सराहनीय है।