स्कूल वैन में लगी आग, 4 बच्चों की झुलसने से मौत

दर्दनांक हादसे में शनिवार दोपहर को स्कूल वैन में आग लग गई। जिसमें 4 बच्चों की झुलसने से मौत हो गई। हादसे में 8 बच्चों को बचा लिया गया है। हादसा पंजाब के संगरूर के गांव केहर सिंह वाली के पास हुआ। बताया जा रहा है कि सिमरन पब्लिक स्कूल की मारुति वैन बच्चों को छुट्टी होने के बाद लौंगोवाल की तरफ को आ रही थी तो रास्ते में गांव केहर सिंह वाली के पास वैन को अचानक आग लग गई जिससे 4 बच्चों की मौके पर ही झुलस जाने के कारण मौत हो गई और बाकी बच्चों सहित गंभीर जख्मी ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। आग इतनी भयानक थी कि पूरी वैन जलकर खाक हो गई है।