स्कूटी पर सवार 4 लड़के-लड़कियां हादसे में जख्मी, चालक PGI रेफर

Spread the love

फोरलेन पर त्रैहण चौक के पास एक तेज रफ्तार स्कूटी के अनियंत्रित होने के कारण 4 लड़के व लड़कियां जख्मी हो गए। पुलिस के अनुसार 4 बजे फोरलेन पर त्रैहण चौक के पास हादसा पेश आया।

हाथीथान की तरफ से तेज रफ्तार के साथ आ रही स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे साइन बोर्ड के साथ टकरा गई और स्कूटी पर सवार 4 लड़के व लड़कियां सड़क पर गिर गए। हादसे में चारों को चोटें आईं। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

घायलों में स्कूटी चालक बिहार निवासी शौर्य, रूपाली निवासी झीड़ी, तनवी निवासी पारला भुंतर और एक अन्य युवक शामिल है। स्कूटी चालक शौर्य को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने पी.जी.आई. चंडीगढ़ रैफर कर दिया है। उसे सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में गहरी चोटें आई हैं।

अन्य घायलों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। एस.पी. डा. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि तेज रफ्तार के कारण हादसा पेश आया है। पुलिस ने स्कूटी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक