सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो मामले में शिमला पुलिस ने तीन को भेजा नोटिस
राजधानी शिमला में रेहड़ी लगाने वाले एक विशेष समुदाय के वायरल हुए एक वीडियो को लेकर शिमला पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है। इस वीडियो में कुछ लोग शहर के कालीबाड़ी को जाने वाले रास्ते के किनारे एक रेहड़ी लगाने वाले दुकानदार पर थूक लगाकर चने बेचने का आरोप लगाते हुए दिख रहे हैं। वायरल वीडियो के संदर्भ में शिमला पुलिस ने दो महिलाओं समेत तीन व्यक्तियों को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस भारतीय न्यास एवं सुरक्षा संहिता की धारा 94 के तहत भेजा गया है।
सदर पुलिस थाने की ओर से जारी नोटिस में बताया गया है कि उक्त वीडियो इन तीनों द्वारा सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है जिसकी वजह से यह वीडियो व्यापक स्तर पर वायरल हो गया। पुलिस ने इस वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए नोटिस के माध्यम से तीनों व्यक्तियों को कहा है कि विडियो में बताये गए व्यक्ति के खिलाफ थूक लगाकर चने बेचने के संबंध में आपके पास कोई पुख्ता सबूत है तो पुलिस को पेश करें अन्यथा आपके द्वारा अपलोड की गई वीडियो के सम्बन्ध में आपके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी। इस मामले में थाना सदर शिमला के प्रभारी द्वारा हस्ताक्षरित नोटिस 10 अप्रैल को जारी किया गया है।
![]()
बता दें कि हाल ही में शिमला से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है। इसमें कुछ लोग यहां रेहड़ी लगाने वाले एक विशेष समुदाय के एक शख्स पर थूक लगाकर चने बेचने का आरोप लगा रहे हैं। हालांकि वायरल वीडियो में शख्स थूकता नहीं दिख रहा था। इस घटना के बाद संजौली मस्जिद मामले में आंदोलन कर चुकी देवभूमि संघर्ष समिति ने नगर निगम प्रशासन से अवैध तौर पर रेहड़ी लगाने वालों पर कार्रवाई की मांग की थी।
![]()
