सोशल मीडिया पर निवेश के झांसे का विज्ञापन, 38 लाख की ठगी का शिकार हुआ शख्स
सोशल मीडिया के जरिए निवेश का लालच देकर शिमला के एक व्यक्ति से लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। ठगों ने फेसबुक पर निवेश से जुड़ा एक आकर्षक विज्ञापन जारी किया, जिसमें भारी मुनाफे का दावा किया गया था। इस झांसे में आकर शिमला के लक्कड़ बाजार निवासी एक व्यक्ति ने अपनी मेहनत की कमाई से 38 लाख रुपए से अधिक की रकम निवेश कर दी, लेकिन बाद में जब मुनाफे या रकम की वापसी की बात आई तो ठग गायब हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार लक्कड़ बाजार निवासी सतपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कुछ महीने पहले उन्होंने फेसबुक पर निवेश का एक विज्ञापन देखा था। विज्ञापन में बताया गया था कि यदि कोई व्यक्ति निवेश करता है तो उसे कुछ ही महीनों में बड़ी रकम का लाभ मिलेगा। इसी विश्वास में आकर उन्होंने विज्ञापन में दिए गए लिंक के माध्यम से संपर्क किया और निवेश प्रक्रिया पूरी की। ठगों ने उन्हें शुरुआत में विश्वास दिलाने के लिए कई दस्तावेज भी भेजे, जो बाद में फर्जी निकले।
सतपाल रत्तन ने विभिन्न लेन-देन के माध्यम से कुल 38,13,539 रुपए की राशि निवेश के नाम पर भेजी। लेकिन जब उन्होंने अपनी राशि और वादे के अनुसार लाभ पाने के लिए संपर्क किया तो सामने वाले व्यक्तियों ने कोई जवाब नहीं दिया। बार-बार संपर्क करने के बाद उन्हें एहसास हुआ कि वे ठगी का शिकार हो चुके हैं।
इसके बाद उन्होंने शिमला के सदर थाना में इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318(4) के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मामला गंभीर आर्थिक अपराध से जुड़ा है और इसकी गहन जांच की जा रही है। साथ ही, पुलिस सोशल मीडिया के माध्यम से निवेश के झांसे से बचने की अपील भी कर रही है ताकि लोग ऐसे फर्जी विज्ञापनों का शिकार न हों।
![]()
