सोलन -NH-5 पर डिवाइडर से टकराई टैक्सी, चालक की मौ..त
पुलिस चौकी डगशाई में सूचना मिली कि गाव बाड़ा राष्ट्रीय उच्चमार्ग -05 पर पेट्रोल पम्प के समीप एक पी०बी० नम्बर की टैक्सी ड्राईवर को चक्कर आने की वजह से उसकी गाड़ी डिवाईडर पर चढ़ गई है। जिसकी तस्दीक हेतू पुलिस चौकी डगशाई की टीम मौका पर पंहुची जहां पर एक कार नम्बर पी०बी०-01एस-1913 ईटीओस राष्ट्रीय उच्चमार्ग पर लगे डिवाईडर पर क्षतिग्रस्त पाई गई। मौका पर काफी लोग मौजूद थे। मौका पर तस्दीक करने पर उपरोक्त वाहन के चालक की पहचान कृष्ण सिंह पुत्र श्री नाजर सिंह निवासी गाव लरेरिया डा०आ० तख्तगढ़ तह० आनन्दपुर साहिब जिला रूप नगर रोपड़ पंजाब उम्र 58 वर्ष के रूप में हुई। उक्त टैक्सी चालक को उपचार हेतू एम०एम०यु० अस्पताल सुल्तापुर ले गये जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । मौका पर गवाहों के ब्यान लेखबद्ध किये गये। सरसरी जाँच पर पाया गया कि दिनांक 30-05-2025 को उपरोक्त टैक्सी चालक चण्डीगढ़ से सवारियों के लेकर शिमला जा रहा था जब यह कुमारहटटी से आगे एस०एस०एन० स्कूल के पास पहुंचा तो चालक कृष्ण सिह अचानक से बेहोश हो गया तथा गाड़ी के उपर से नियन्त्रण न रख पाने के कारण गाड़ी डिवाईडर से टकरा गई I उक्त हादसाग्रस्त टैक्सी में बैठी अन्य सवारियों को कोई भी चोटे न आई। पुलिस टीम द्वारा उक्त हादसे व मृतक की मृत्यु के सन्दर्भ में उसके परिजनो को सूचित किया गया जिनके पहुंचने पर दिनांक 31-05-2025 को मृतक का एम०एम०यु० सुल्तानपुर में पोस्टमार्टम करवाकर विसरा प्रिजर्व करवाया गया ।
जिसे रासायनिक परीक्षण हेतू राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला जुन्गा मेजा जा रहा है। अभी तक की जाँच पर मृतक के परिजनों व अन्य लोगों ने उसकी मृत्यु पर किसी भी प्रकार का कोई शक शुबा जाहिर न किया है तथा यह प्रतीत हो रहा है कि उसकी मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से गाड़ी के उपर नियन्त्रण न रख पाने के कारण वाहन हादसा होने के कारण हुई है फिर भी मामले में जाँच प्राथमिकता के आधार पर हर पहलू पर जारी है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के उपरान्त उसके परिजनों को अन्तिम दाह सरकार हेतू सौपा गया है। मामले में धारा 194 बी०एन०एस०एस० 2023 के तहत कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।।
![]()
