सोलन : HDFC बैंक गोल्ड लोन धोखाधड़ी मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार
दाड़लाघाट पुलिस ने HDFC बैंक में गोल्ड लोन धोखाधड़ी मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पहले ही एक आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी थी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि इस मामले में अन्य व्यक्ति भी संलिप्त है। इस कड़ी में पुलिस थाना दाड़लाघाट की टीम ने 21 मार्च को गौतम भौमिक(42) पुत्र सतीश भौमिक निवासी गांव व डाकघर मनसुका पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि गौतम भौमिक ने पहले गिरफ्तार हुए आरोपी साहेब मोंडल के साथ मिलकर साजिश रची थी और इसी षड्यंत्र के तहत HDFC बैंक दाड़लाघाट से गोल्ड लोन लिया गया था। पुलिस ने आरोपी गौतम भौमिक को दाड़लाघाट क्षेत्र के दाड़लामोड़ से दबोचा। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है ताकि मामले की पूरी साजिश का खुलासा हो सके। इसके अलावा पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इस धोखाधड़ी में अन्य लोग भी शामिल हैं गिरफ्तार आरोपी को 22 मार्च को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि अब तक इस मामले में कुल दो आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और मामले की जांच अभी भी जारी है। दाड़लाघाट पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी तरह की वित्तीय लेन-देन के दौरान सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।