सोलन: 2. 930 KG अफीम की बड़ी खेप के साथ तीन व्यक्ति गिरफ्तार

नशे के खिलाफ छेड़े अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। धर्मपुर में पुलिस की एसआईयू टीम को भारी मात्रा में अफीम बरामद की है। रात्रि गश्त के दौरान धर्मपुर से वसोलू संपर्क मार्ग पर मुकाम ज्वाला माता मंदिर के पास पैदल चल रहे तीन व्यक्तियों की तलाशी ली गई। इस दौरान दो व्यक्तियों के बैग से 2.930 किलो ग्राम अफीम बरामद हुई।

पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान शशि राम (38) निवासी नेपाल हाल रिहायशी रामपुर (शिमला) व सुरेश धरती (50) निवासी नेपाल हाल रिहायशी (सोलन) तथा मोहन (55) निवासी नेपाल हाल रिहायशी आंजी (सोलन) के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि डीएसपी रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि कि शशि के बैग से 1 किलो 460 ग्राम व सुरेश धरती के बैग से 1 किलो 470 ग्राम अफीम बरामद हुई है।



