सोलन होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज ने जीता द्वितीय पुरस्कार
एक्सेल अकैडमी ओफ़ होम्योपैथिक द्वारा आयोजित इंटर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज क्विज़ प्रतियोगिता में सोलन होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज की टीम ने बाक़ी प्रतिस्पर्धियों को टक्कर देते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपने हिमाचल में स्थित इकलोते कॉलेज का नाम रोशन किया। चंडीगढ़ केहोम्योपैथिककॉलेज में आयोजित इस प्रतिस्पर्धा में उत्तर भारत के छः कॉलेज हिस्सा ले रहे थे। इस टीम में कीर्ति चहल, संध्या शर्मा व कणिका माहेश्वरी ने हिस्सा लिया। डाक्टर मनीष त्रिपाठी ने अपने कॉलेज की टीम का उत्साह वर्धन किया व समस्त प्रतियोगियों को इस सफलता पर बधाई दी।