सोलन: होटल में कमरा लेने आया व्यक्ति पूछताछ के बाद हुआ फरार, माना जा रहा कोरोना का संदिग्ध

सोलन के समीप एक बाहर का व्यक्ति होटल में कमरा लेने के लिए आया था। इसके बाद होटल कर्मियों द्वारा इसकी जानकारी लेना चाही। पूछने पर पता चला कि यह व्यक्ति कनेडा से आया है। व्यक्ति का पता लगते ही होटल कर्मियों व स्थानीय लोगों द्वारा सूचना पुलिस व स्वास्थ्य विभाग को दी। यह पता लगते ही व्यक्ति प्राइवेट गाड़ी का सहारा लेकर भाग गया है। इस व्यक्ति की भी कोरोना वायरस सन्दिग्ध होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने इस सूचना के मिलने पर पुलिस को सूचित कर दिया है। इससे पहले भी वीरवार को सन्दिग्ध के कसौली में छिपे होने की आशंका जताई गई थी। सीएमओ सोलन राजन उप्पल ने बताया कि व्यक्ति के भागने जानकारी मिली थी। इस बारे पुलिस को बताया गया है। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम व्यक्ति का पता लगा रही है।

ऐसे बचे कोरोना से, जरूर देखें पूरा वीडियो


