शिमला पहुंचने पर युवक ने बताया कि आज युवा नशे के दलदल में फसता चला जा रहा है ऐसे में युवाओं को हेल्थ के प्रति जागरूक करने के मकसद से सोलन से उत्तराखंड के लिए पैदल यात्रा पर निकला है। विशाल ठाकुर ने कहा कि आज के समय युवा बेरोजगारी के चलते भी काफी तनाव में है जिसके चलते कई बार गलत कदम भी युवा उठा लेते हैं

 युवाओं को हार नहीं माननी चाहिए और अपने लक्ष्य पर फोकस करना चाहिए। अपने माता पिता से भी खुल कर बात करनी चाहिए। युवाओं को हेल्थ के प्रति जागरूक के मकसद से सोलन से उत्तराखंड पैदल जानें का लक्ष्य रखा है। गलत खानपान के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है ऐसे में अपने खानपान की आदतें बदलने के साथ युवाओं को अपनी फिटनेस पर ध्यान देने की जरूरत है।