सोलन से दो स्कूली छात्र लापता……
जिला के टैंक रोड निवासी दो किशोर लापता हो गए है। बताया जा रहा है कि ये दोनों युवक सोमवार दोपहर 3 बजे से लापता है। एक जानकारी यह भी मिली है कि दोनों युवक यह कहकर घर से निकले थे की उन्होंने फाइल बनाने जाना है। लेकिन दोनों युवक इसके बाद वापिस लौट कर नहीं आए।









