सोलन : शादी समारोह से लौटते समय बावड़ी में गिरने से व्यक्ति की मौ..त
जनपद की ग्राम पंचायत पलानिया में एक व्यक्ति की शादी समारोह से लौटते समय मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार प्रधान ने पुलिस थाना अर्की को सूचित किया कि बंगोरा के समीप एक टैंक में एक व्यक्ति गिरा पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां सड़क के पास बावड़ी में व्यक्ति का शव पड़ा था। मौके पर पंचायत प्रधान सहित गांव के अन्य लोग भी उपस्थित थे। मृतक की पहचान 38 वर्षीय देवेन्द्र कुमार पुत्र किरपा राम, निवासी गांव बंगोरा, डाकघर बथांलग, तहसील अर्की, जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई।
जांच के दौरान पाया गया कि मृतक पेशे से ड्राइवर था और 5 मार्च को गांव पलानिया में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। 6 मार्च की सुबह वह शील गांव के पास बावड़ी में गिरा पाया गया, जिसे ग्रामीणों ने बाहर निकाला। मृतक के परिजनों और अन्य ग्रामीणों ने बयान दर्ज करवाते हुए आशंका जताई कि देवेन्द्र कुमार की मौत बावड़ी में डूबने से हुई है।
अब तक की जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि शादी समारोह से लौटते समय मृतक पगडंडी मार्ग से गुजर रहा था। इस दौरान वह खड़ी चढ़ाई से फिसलकर सड़क किनारे बनी बावड़ी में औंधे मुंह गिर गया और रात भर पानी में ही रहा, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। मौके पर पुलिस टीम ने शव का निरीक्षण किया, लेकिन शरीर पर किसी भी प्रकार की चोट या खरोंच के निशान नहीं पाए गए।