सोलन: युवक ने फंदा लगा जीवन लीला की समाप्त

सोलन में एक युवक ने अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की पहचान अमर कुमार(22 वर्ष) निवासी ग्राम कोटि कलां डाकघर गलानग के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि बीती रात युवक ने ये कदम उठाया। एएसपी सोलन डॉ शिव कुमार शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुये बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है। मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।



