सोलन मे दो दिवसीय पहली शिक्षक माँ का हुआ आयोजन
दो दिवसीय पहली शिक्षक माँ का आयोजन खंड सोलन के खंड शिक्षा अधिकारी हरी राम चंदेल की अध्यक्षता में किया गया ।उन्होंने बताया की इस प्रशिक्षण में मुख्य शिक्षिका भागीरथी शर्मा और जेबीटी ज्योत्सना शर्मा के द्वारा माताओं को पंचकोशों: अन्नमय कोश,प्राणमय कोश, विज्ञानमय कोश, मनोमय कोश , आनंदमय कोश के बारे में जानकारी दी गई।किस तरह की गतिविधियों को अपनाकर बच्चों का शारीरिक विकास, मानसिक विकास, बौद्धिक और भाषा विकास, सामाजिक, भावनात्मक और नैतिक विकास, सौंदर्य बोध एवं सांस्कृतिक विकास किया जा सकता है।इस कार्यशाला के समापन समारोह पर राज्य समन्वयक दलीप वर्मा , जिला समन्वयक विनय शर्मा ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की।सहयोगी अध्यापक सुमेर , कार्यालय से तनुजा शर्मा, अभिषेक और दिलीप ने अहम भूमिका निभाई।