सोलन में NH-5 पर गिरा चीड़ का पेड़, तीन कारें क्षतिग्रस्त
राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 (NH-5) पर रबौण में बीती देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल, सड़क किनारे खड़ा एक सूखा चीड़ का पेड़ अचानक टूटकर सड़क पर गिर पड़ा। पेड़ के गिरने से तीन कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। साथ ही, बिजली की तारें भी टूटकर सड़क पर बिखर गईं और एक कार के ऊपर जा गिरीं। हालांकि इस घटना में किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं पहुंची, लेकिन हादसा बेहद गंभीर हो सकता था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पेड़ गिरते ही मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। तीनों कारें सड़क किनारे खड़ी थीं, जिन पर पेड़ गिरते ही भारी नुकसान हुआ। वहीं, गिरी हुई बिजली की तारों ने स्थिति को और खतरनाक बना दिया। गनीमत यह रही कि उस समय कोई राहगीर या वाहन सटीक स्थान से नहीं गुजर रहा था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
स्थानीय लोगों ने तुरंत बिजली विभाग और पुलिस प्रशासन को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही बिजली विभाग की टीम ने एहतियातन इलाके की बिजली आपूर्ति बंद कर दी। साथ ही, पीडब्ल्यूडी, एनएचएआई और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। पेड़ को सड़क से हटाकर यातायात को सुचारू किया गया। करीब आधे घंटे से अधिक समय तक NH-5 पर यातायात पूरी तरह ठप रहा, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
इस घटना ने नगर निगम और स्थानीय प्रशासन की लापरवाही को भी उजागर कर दिया है। बताया जा रहा है कि गिरे हुए पेड़ की स्थिति पहले से ही खराब थी और यह पूरी तरह सूख चुका था। बावजूद इसके नगर निगम द्वारा इसे काटने की कार्रवाई नहीं की गई। वहीं, स्थानीय लोग अब अन्य सूखे पेड़ों को हटाने की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को टाला जा सके।