सोलन में 7 नहीं 8 नवंबर को होगा पावर कट
हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड सोलन के अनुसार 8 नवंबर को 11 केवी जटोली फीडर की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह निर्णय कोठों में विद्युत लाईनों बदलने के दृष्टिगत लिया गया है। विद्युत बोर्ड के सहायक अभियंता दिनेश ठाकुर ने कहा कि पहले 11 केवी जटोली फीडर की विद्युत आपूर्ति 7 नवंबर, को बाधित की जानी थी किन्तु कुछ अपरिहार्य कारणों के दृष्टिगत अब विद्युत आपूर्ति 8 नवंबर को बाधित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि इसके दृष्टिगत 08 नवंबर को जटोली, मझगांव, कोठों, बावरा तथा आसपास के क्षेत्रों में प्रातः 9.30 बजे से सांय 5.30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।