सोलन जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन युवकों को चिट्टे सहित पकड़ने में सफलता हासिल की है। सोलन के एएसपी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस की एसआईयू टीम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी। इसके आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीनों युवकों के पास से 4.75 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।
