सोलन पुलिस ने सलोगड़ा के युवक से पकड़ा को 10.60 ग्राम चिट्टे सहित धर दबोचा है। एएसपी अशोक वर्मा ने दी जानकारी देते हुए बताया कि थाना सदर सोलन के अंतर्गत एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक गाड़ी HP64B-7475जो धर्मपुर से सोलन की तरफ आ रही थी की तलाशी ली।