सोलन में हुआ म्यूजिक अकादमी का शुभारंभ, दी जाएगी शास्त्रीय संगीत की शिक्षा
सोलन मालरोड पर चन्ना म्यूजिक अकादमी का शुभारंभ हो गया है। इस अकादमी का शुभारंभ वर्चुअल माध्यम से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व आयुष मंत्री डा. राजीव सहजल ने किया है। शुभारंभ अवसर पर मंत्री डा. सहजल ने शुभकामनाएं दी है। वर्चुअल माध्यम से शुभारम्भ अवसर पर अकादमी के विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। इसके पश्चात हिमाचली लोक गीत प्रस्तुत किया गया, जिसकी मंत्री डा. सहजल ने खूब सराहना की। इस दौरान मंत्री डा. राजीव सहजल ने कहा कि वह स्वयं संगीत में बहुत रुचि रखते है। उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि सोलन में संगीत आकदमी खुल रही है। उन्होंने चन्ना म्यूजिक अकादमी के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं और उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। वहीं, चन्ना म्यूजिक अकादमी के संस्थापक विनोद चन्ना ने कहा कि सोलन में अकादमी खोलने का मुख्य उद्देश्य शास्त्रीय संगीत को बढ़ावा देना है। साथ ही उन विद्यार्थियों को फायदा पहुंचना है, जोकि सोलन व आसपास के क्षेत्रों से शिमला आते थे। उन्होंने इस दौरान मंत्री डा. राजीव सहजल का आभार व्यक्त किया है, जिन्होंने वर्चुअल माधयम से अकामी का शुभारम्भ किया है। इस दौरान बघाट बैंक के चेयरमैन पवन गुप्ता, अन्य लोग मौजूद रहे।