सोलन में सड़क किनारे खड़ी चार कारों को ट्रक ने मारी टक्कर, चालक फरार …..
जनपद के रबोने में देर रात्रि एक ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी चार कारों को टक्कर मार दी। इस घटना में कार को काफी नुकसान पहुंचा है। वहीं ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घटना देर रात करीब 12 और एक बजे के बीच की बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जोरदार धमाके की आवाज सुनकर वह घर से बहार निकले परन्तु तब तक ट्रक चालक कार को टक्कर मारकर मौके से फरार हो चुका था।