सोलन में सेब व्यापारी की सूझबूझ से टला लाखों की धोखाधड़ी का मामला

Spread the love

Minimizing fraud while maximizing customer satisfaction | 2021-08-19 |  Security Magazineसोलन जिला के सब्जी मण्डी में सेब व्यापारी की सूझबूझ से एक धोखाधड़ी का मामला टल गया। वही पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार सब्जी मण्डी में राजपुरा जिला पटियाला पंजाब से सेब का व्यापार करने आए दलजिंद्र सिंह ने पंचकूला की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी देवीलाल चौधरी ट्रांसपोर्ट से एक ट्राला सेब ले जाने हेतु बुक कराया। जिसमें  ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर ने बताया कि ट्राला (RJ21GC-1152) सोलन में खड़ा है, जो सुबह 3:00 बजे उसके पास से मंडी सोलन में पहुंच जाएगा।

 देर रात जब ट्राला सेब मंडी पहुंचा तो दलजिंद्र सिंह ने ट्राले  में सेब लोड किए और चालक से ट्रॉले के कागज मांगे। लेकिन चालक ने कागजात चालान में जमा होने की बात बताई जिस पर व्यापारी को चालक पर शक हुआ और उसने ट्रांसपोर्ट कंपनी में फोन किया। फोन करने पर व्यापारी को पता चला कि (RJ21GC-1152) का चालक जगदीश है, जो अपने ट्राले को अपने आप ही चलाता है। 

देवीलाल ने उपरोक्त गाड़ी व चालक सुभाष को देखकर बताया कि यह गाड़ी इस ट्रांसपोर्ट की नहीं है, न ही यह चालक इनके ट्राले को चलाता है। शक होने पर दलजिंद्र ने ट्राले में लोड सेब उतार दिए। ट्रक चालक या सुभाष व परिचालक पवन ने जानबूझकर अपने आपको चौधरी ट्रांसपोर्ट कंपनी के चालक व परिचालक बताया।  ट्रक में चौधरी ट्रांसपोर्ट की जाली नंबर प्लेट भी लगाया था। इन्होने चौधरी ट्रांसपोर्ट कंपनी को धोखा देकर सेब की पेटियां लोड की। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक