Third Eye Today News

सोलन में साइबर ठगों द्वारा12 लाख 74 हजार रुपए की ठगी

Spread the love

cyber thugs posing as bank officer fraudulently withdraw cash victims account number - साइबर ठगों ने तीन-तीन लोगों के साथ ऐसे कर डाली लाखों की ठगी, पढ़िए

सोलन में साइबर ठगों द्वारा म्युचल फंड में निवेश करने के नाम पर टोयटा ऑटो केयर प्राइवेट लिमिटेड के बैंक खाते  से 12 लाख 74 हजार रुपए की धनराशि निकालने का मामला सामने आया है। दूसरी ओर शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। एएसपी अशोक वर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए जानकारी दी कि कि सदर पुलिस थाना में सोलन के एक राष्ट्रीयकृत बैंक के प्रबंधक ने शिकायत पत्र प्रेषित किया है। इसमें उन्होंने कहा कि 28 अप्रैल, 2022 को इसे मोबाइल नंबर 6392124931 से कॉल आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को टोयोटा ऑटो केयर प्राइवेट लिमिटिड का प्रबंध निदेशक बतलाया व म्युचल फंड में पैसा निवेश करने की इच्छा जताई। उपरोक्त व्यक्ति का टू कॉलर में नाम टोयटा ऑटो केयर के नाम पर था।

टोयटा ऑटो केयर प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का खाता उपरोक्त बैंक में है। अज्ञात व्यक्ति में राशि ने दोबारा फोन करके खाते के लेखा विवरण की मांग की तथा किसी कुंवर सिंह नामक व्यक्ति के खाता सं ट्रांसफर करने का निर्देश दिया।
साथ ही कहा कि इस संबंध में वह शाम के समय यह प्राधिकृत पत्र भेजें देगें। इसने विश्वास में आकर कुल 12,74,000 की राशि तथा कथित कुंवर सिंह के खाते में ट्रांसफर कर दिए। उसी दिन शाम के समय टोयटा ऑटो केयर प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय से फोन आया तथा शिकायत की कि इनके खाता से किसी अज्ञात व्यक्ति ने राशि निकाल कर धोखाधड़ी की है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक