सोलन में सब्जी से लदी पिकअप से 4.47 ग्राम चिट्टा बरामद, दो गिरफ्तार
विशेष अन्वेषण इकाई सोलन की टीम ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार को एक गुप्त सूचना के आधार पर धर्मपुर की ओर से आ रही सब्जी से लदी एक पिकअप को आंजी के पास रोका। तलाशी लेने पर पुलिस को वाहन से 4.47 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद हुआ।पुलिस ने पिकअप में सवार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान विजय (33) पुत्र श्री मान दास निवासी गांव व डाकघर डीम, तहसील जुब्बल, जिला शिमला और चंद्र किशोर (25) पुत्र अशोक मुखिया निवासी गांव खड़ा पत्थर, डाकघर डीम, तहसील जुब्बल, जिला शिमला के रूप में हुई है।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और वाहन को जब्त कर लिया गया है। साथ ही, आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और नशा तस्करी से जुड़े अन्य पहलुओं की भी पड़ताल की जा रही है।