सोलन में चोरी, कैश व सोना लेकर चोर फुर्र
सोलन के ठोड़ो मैदान के समीप चोर लाखों की नगदी व सोना लेकर फरार हो गए। मकान मालिक को इसकी जानकारी तब मिली जब वो 3 दिन बाद वापिस घर लौटा।
सदर थाना में इसको लेकर मुकद्दमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में कमलकांत पुत्र श्री रामानंद शर्मा निवासी जीएस फ्लैट्स ब्लॉक- ए नजदीक ठोडो ग्राउंड तहसील व जिला सोलन ने बताया कि दिनांक 11-12-2020 को यह अपने परिवार सहित अपने निजी कार्य के लिए जटोली गया था और दिनांक 14- 12-2020 को जब यह व इसकी पत्नी अपने मकान में आए तो देखा कि मकान का मुख्य दरवाजा का सेंट्रल लॉक टूटा हुआ था तथा दरवाजा खुला था। अंदर जाने पर देखा तो कमरे में गोदरेज की अलमारी का अंदर का लॉकर भी टूटा हुआ था जिसमें इसकी पत्नी के सोने के गहने मंगलसूत्र 4 तोला, सोने की चेन एक तोला ,दो सोने की अंगूठी, कान के सोने के टोपस व नकदी ₹50000 कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गया है।