सोलन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री को अर्पित किए श्रद्धा सुमन
स्वर्गीय पूर्व प्रधान मंत्री अलट बिहारी वाजपई के जन्म दिवस पर सोलन विधानसभा के 117 बूथो पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस दौरान उनकी कविताओं का पाठ भी किया गया। इसी कड़ी मरीन सोलन के वार्ड 5 और 8 के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारीयो ने रैस्ट हाऊस सोलन मे अटल बिहारी वाजपेई जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन भी सुना गया। इस अवसर पर भाजपा हिमाचल कार्य कारिणी सदस्य पवन गुप्ता विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने वाजपई की एक कविता का पठन किया और कहा अटल बिहारी की कविताएं सदा ही आगे बढ़ाने में और जोश को पैदा करती है। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई एक ऐसी शख्सियत थी जिन्होंने पार्टी ही नहीं अपितु भारत के हर एक जन के हृदय में अपने लिए स्थान बनाया था। अटल बिहारी वाजपेई ने पक्ष और विपक्ष को साथ लेकर चलने की जो कला भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं को सिखाई वह आज भी स्मरणीय है। इस मौके पर मुकेश शर्मा, आशीष बंसल, भूपेंद्र बंसल, धर्मेंद्र ठाकुर, मुकेश गुप्ता, सनी कुमार, विशाल वैश, संजीव, लक्ष्मी ठाकुर, अमरप्रीत सिंह पंजा, मुनीलाल परिहार आदि उपस्थित रहे।