सोलन में बद्दी-नालागढ़ हाईवे पर हादसा,,,,,,
हिमाचल के सोलन जिले में बद्दी-नालागढ़ नेशनल हाईवे पर भुड्ड के समीप सड़क हादसे में टैंकर की चपेट में आने से एक पिकअप व मोटर रेहड़ी क्षतिग्रस्त हुई। हादसा शनिवार सुबह क़रीब 11 ग्यारह बजे हुआ, जब नेशनल हाईवे स्थित भुड्ड से टैंकर डॉ रेड्डी कंपनी का माल लेकर जा रहा था। इस दौरान टैंकर अचानक अनियंत्रित होकर बैक (पीछे) हो गया और पीछे खड़ी रेहड़ी के उपर चढ़ गया। उसका अगला हिस्सा सड़क किनारे खड़ी पिकअप से टकरा गया। ग़नीमत रही कि इस हादसे में रेहड़ी चालक व पिकअप चालक बाल-बाल बच गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौक़े पर पहुंची और छान बीन शुरू कर दी।





