सोलन में फुटबॉल का प्रशिक्षण देगी “मीर फुटबॉल अकादमी”
सोलन शहर के छात्रों एवं युवाओं में खेल प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से तथा युवाओं में खेल की महत्ता के प्रसार के लिए मीर फुटबॉल अकादमी फुटबॉल एवं अन्य शारीरिक व्यायामों का विधिवत प्रशिक्षण देगी।मीर फुटबॉल अकादमी एच. पी. एफ़. ए. यानी हिमाचल प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन (HPFA) से पंजिकृत अकादमी होने के साथ – साथ पिछले तीन वर्षों से कई प्रशिक्षणार्थियों को सोलन के ठोडो मैदान में फुटबॉल का अभ्यास करा रही है।


मीर फुटबॉल अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक ख़ालिद एवं नावेद का कहना है कि खेल और व्यायाम हमारे जीवन का वह पहलु है जो हमे अनुशासन और संयम सिखाता है और हमारे अन्दर खेल भावना पैदा करता है। खेल के प्रति रुचि जगा कर हम अपने अन्दर साकारात्मक भावना का संचार कर सकते है। ख़ालिद और नावेद फुटबॉल का प्रशिक्षण देकर सोलन में छात्रों एवं युवाओं में छुपी प्रतिभा को बाहर लाने के उदेश्य से इस अकादमी को चला रहें है।


ख़ालिद अभी सोलन के महाविद्यालय में स्नातक की पढ़ाई कर रहें है और नावेद दून इनटरनैशनल स्कूल देहरादून में फुटबॉल प्रशिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। नावेद इससे पहले पाइनग्रोव स्कूल धरमपुर में भी अपनी सेवाएं दे चुके है। नावेद और ख़ालिद दोनों भाई अनेकों राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर फुटबॉल खेल चुके है। ख़ालिद राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल प्रदेश का तथा नावेद संतोष ट्रॉफी में हिमाचल का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। सोलन में फुटबॉल के प्रति रुचि रखने वाले युवाओं और छात्रों को मीर फुटबॉल अकादमी सही प्रशिक्षण देने को पुरी तरह से तैयार एवं सक्षम है।


