जयराम ने “मन की बात”का एपिसोड सोलन में पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ सुना

Spread the love

पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चर्चित कार्यक्रम “मन की बात” का एपिसोड सोलन में पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ सुना। इस दौरान प्रधानमंत्री ने भारत की प्रतिभा का उल्लेख करते हुए बताया कि आज एनीमेशन की दुनिया में मेड इन इंडिया और मेड वाई इंडियंस छाया हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने डिजिटल अरेस्ट फ़्रॉड्स के प्रति जागरूक किया और देश की उपलब्धियों, ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायक विषयों से भी अवगत करवाया। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें खुशी है कि ये कार्यक्रम बिना रुके आगे बढ़ रहा है जिसका लोगों को बेसब्री से इंतज़ार रहता है। आज 115वें कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जी ने जिस प्रकार की बातें कही हैं उससे निश्चित रूप से हर भारतवासी लाभान्वित होगा। उन्होंने कहा कि ये कार्यक्रम आज दुनिया का सबसे लोकप्रिय कार्यक्रम बन चुका है जिसमें न केवल लोगों का ज्ञान वर्धन होता है बल्कि समूचे देश से सीधा संवाद होता है। उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री के ऐसे लोकप्रिय कार्यक्रम हैं और दूसरी ओर प्रदेश में एक ऐसी सरकार चल रही है जो दो साल में कोई कार्यक्रम ही शुरू नहीं कर पाई है। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखू पर तंज कसते हुए कहा कि दो साल इन्होंने रोते रोते ही काटे हैं। आर्थिक संकट का रोना रोकर जनता को असल मुद्दों से दूर रखना चाह रहे हैं। ये बताएं कि इनकी पार्टी के मुख्यमंत्री रहे स्व. वीरभद्र सिंह 2017 में जाते जाते क्या कोई हमें नो डियूज़ सर्टिफिकेट देकर गए थे क्या? हमनें पांच साल में मात्र 19 हज़ार करोड़ का ऋण लिया जबकि इन्होंने मात्र दो साल में 30 हजार करोड़ का ऋण ले लिया है। इतना पैसा आने के बाबजूद खर्च कहाँ किया जा रहा है इसका हिसाब मुख्यमंत्री दें। हमने जनमंच जैसा लोकप्रिय कार्यक्रम शुरू किया था लेकिन इस सरकार ने उसे भी बंद कर दिया जबकि देश के अन्य राज्यों ने भी हमारा अनुसरण किया था। ये सरकार झूठ की बुनियाद पर खड़ी है और मुख्यमंत्री भी झूठ बोलकर ही सरकार चलाना चाहते हैं। हर साल एक लाख रोजगार देने का वायदा किया था लेकिन यहां दूसरे ही साल डेढ़ लाख सरकारी पद खत्म कर दिये गए और बेशर्मी के साथ मुख्यमंत्री कह रहे हैं हम व्यवस्था परिवर्तन करने आये हैं। अपने खर्चे कम करने के बजाय कर्मचारियों के हितों से खिलवाड़ किया जा रहा है। जनता को तो इन्होंने पहले ही दस झूठी गारंटियां देकर ठगा है।

इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री साधुपुल में आयोजित मेले में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे और इस दौरान यहां आयोजित कबड्डी स्पर्धा की विजेता टीमों को सम्मानित भी किया। उन्होंने मेले एवं प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु आयोजक टीम एवं स्थानीय जनता तथा सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उनके साथ सांसद सुरेश कश्यप, विधायक बलबीर वर्मा, विधायक डी.एस ठाकुर, भाजपा नेता संजीव कटवाल, रवि मेहता, राजेश कश्यप व तरसेम भारती सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

दरंग सड़क हादसे पर जताया शोक

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जिला मंडी के बरोट के समीप लचकन्डी में गत रात्रि सड़क दुर्घटना में पांच लोगों के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होंने स्थानीय विधायक पूर्ण चंद ठाकुर को गांव जाकर परिजनों से मिलकर पीड़ित परिवारों की हरसंभव सहायता करने को कहा।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक