सोलन में निजी चिकित्सकों ने CCIM की अधिसूचना के खिलाफ किया हड़ताल
इंडियन डैंटल एशोसिएशन की सोलन शाखा व निजी चिकित्सकों ने आज विरोध प्रदर्शन किया और अपने क्लीनिक को बंद रखा। यह हड़ताल इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की अगुवाई में देश भर में हो रही है। चिकित्सकों का हड़ताल व प्रदर्शन सेंट्रल काउंसिल ऑफ इंडियन मेडिसिन के उस अधिसूचना के खिलाफ है जिसके तहत आयुर्वेद के डॉक्टर भी अब जनरल और ऑर्थोपेडिक सर्जरी के साथ आंख, नाक, कान और गले की भी सर्जरी कर सकते है। सोलन के निजी डॉ. एशोसिएशन के प्रधान डॉ. के. एल. पराशर ने बताया कि ये प्रदर्शन सेंट्रल काउंसिल ऑफ इंडियन मेडिसिन के अधिसूचना के विरोध में किया जा रहा है जिसमें आयुर्वेदिक डॉक्टरों को भी दो साल की ट्रेनिंग के बाद सर्जरी का अधिकार दिया जा रहा है। उन्होनें कहा कि हम इस अधिसूचना का विरोध करते है और इसे वापिस लेने की मांग करते है।


