सोलन में जॉय ऑफ गिविंग वीक मनाया गया
शहर में रहने वाले गरीब-असहायों की मदद के लिए रेड क्रॉस की पहल दान उत्साह सप्ताह के तहत सोलन की सामाजिक संस्थाओं ने 300 जरूरतमंद दिहाड़ीदार मजदूर बच्चो महिलाओं को कपड़े, जूते, किताबें, खाने की सामग्री व जरूरत की चीजें वितरण की। पुराने जिलाधीश कार्यालय में चले 7 दिवसीय मेलेमें गूंज, समर्पणं, हिम फ्रेंड्स, शूलिनी युनिवर्सिटी, केयर एंड शेयर, जस्ट अर्थ, रोटरी क्लब, रोटरी क्लब सिटी, रोटरी क्लब मिडटाऊन, सिंह सभा सपरून लायंस क्लब, लायंस क्लब सोलन वैली, लायंस क्लब गोल्ड, इन्नरव्हील क्लब, इन्नरव्हील मिडटाऊन, इन्नरव्हील सोलन सिटी सामाजिक संस्थाएं मिलकर इसमे अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।