सोलन में घर से सत्संग के लिए गई नाबालिग लड़की यूपी के शाहजाहपुर से किया बरामद
03.फरवरी को एक शिकायतकर्ता ने महिला पुलिस थाना सोलन में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि इनकी बेटी, जिसकी उम्र 16 साल है व 10 वीं कक्षा में पढ़ती है, घर से सत्संग के लिये गई थी परन्तु वापिस न लौटी । इन्होनें अपनी बेटी की हर जगह तलाश की परन्तु कोई पता न चल सका, जिस पर उपरोक्त अभियोग महिला पुलिस थाना सोलन में पंजीकृत किया गया ।
*इस अभियोग की जांच के दौरान महिला पुलिस थाना सोलन तथा जिला की साईबर टीम द्वारा गुमशुद्धा नाबालिगा की तलाश हेतु तकनीकी डिटेल का गहनतापुर्वक विश्लेषण किया गया, जिसके आधार पर 10.फरवरी को गुमशुद्धा नाबालिग को उतरप्रदेश के शाहजांहपुर से बरामद करके सुरक्षित इसके परिजनों के हवाले कर दिया गया है* । जांच के दौरान पाया गया है कि यह लड़की घर में बिना किसी को बतलाये अपनी एक मित्र के पास शाहजांहपुर उतरप्रदेश चली गई थी ।जाँच जारी है ।