सोलन में कोरोना से एक की मौत, सक्रिय मामले हुए दो
तीसरी लहर में सोलन ज़िला में 30634 लोग कोरोना का शिकार हो चुके हैं, जिनमे से 30296 लोगों ने कोरोना से निजात हासिल की है।वहीं 2 मामले सक्रिय हैं। इससे मौत का आंकड़ा 336 को छू चुका है। इस कड़ी में बुधवार को सोलन की महिला ने कोरोना से लड़ते हुए अपनी जान गंवा दी है।
जानकारी देते हुए एमओएच मुक्ता रस्तोगी ने कहा है कि कोराेना से धर्मपुर ब्लॉक को 66 वर्षीय महिला की मृत्यु हुई है। इसके साथ सोलन जिले में कोरोना से मौत का आंकड़ा 336 हो चुका है। हालांकि तीसरी लहर में लोग कम संक्रमित हो रहे हैं लेकिन फिर भी सुरक्षात्मक दृष्टि से लोगों को ख्याल रखने की जरूरत है।



