सोलन में कल शिक्षण संस्थान बंद या खुलें देखें ये खबर
सोलन में. कल शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे या खुलेंगे इस पर चर्चाओं का बाजार गर्म है। एक नोटिफिकेशन भी जिसमे छुट्टी का जिक्र है वो पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। अगर आप उस नोटिफिकेशन कों ध्यान से देखेंगे तो उसको जारी करने की तारीख आज यानि 16अगस्त दी गई है। उसमे कल की छुट्टी का जिक्र है। लेकिन उसको आप ध्यान से देखेंगे तो नोटिफिकेशन जारी करने की तारीख तो उसमे आज की है लेकिन हस्ताक्षर वाली जगह में 15 अगस्त की तारीख है। यानि अधिसूचना आज जारी हुई और हस्ताक्षर पिछले कल के। ऐसे में ये अधिसूचना जो वायरल हो रही है वो गलत है।

