सोलन में अखाडा पूजन के बाद दंगल शुरू
दशहरा में आयोजित दंगल की शुरुआत जिलाधीश सोलन केसी चमन द्वारा अखाड़ा पूजन के बाद हो गई । इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर, वीरेंद्र सूद, नरदेव बडोला, इंद्र सिंह मेहता, बाबूराम चौहान, शैलेन्द्र गुप्ता, मदन मेहता,संदीप सहित अन्य लोग इस अवसर पर मौजूद रहे । सोलन की शान कहे जाने वाले दंगल की शुरुआत छोटे बच्चों की कुश्ती से हुई । जिन्होंने अपने करतब दिखाते हुए सबका मन मोह लिया ।





