सोलन महाविद्यालय में नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की गतिविधि स्टूडेंट फॉर सेवा सोलन, मेरा युवा भारत सोलन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना, सोलन महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आज महाविद्यालय प्रांगण में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर विशेष रूप से समर्पित किया गया।
इस अवसर पर जिला सोलन बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट अभिषेक ठाकुर जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्टूडेंट फॉर सेवा के प्रांत संयोजक रजनीश जी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. मनीषा कोहली जी ने की।
मुख्य अतिथि एडवोकेट अभिषेक ठाकुर जी ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि युवाओं को राष्ट्र सेवा एवं समाजहित के कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए। रक्तदान जैसे निस्वार्थ कार्य समाज को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
इस अवसर पर NSS वालंटियर्स तथा मेरा भारत (My Bharat) के जिला स्वयंसेवी कनिष्क जी ने विशेष सहयोग प्रदान किया।
रक्तदान शिविर में विद्यार्थियों एवं युवाओं का उत्साह देखने योग्य रहा तथा बड़ी संख्या में युवाओं ने रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई।