सोलन बड़ोग रोड़ पर पंच परमेश्वर मंदिर के समीप हुआ लैंडस्लाइड, रास्ता बन्द
सोलन-बड़ोग सड़क पर पंचपरमेश्वर मंदिर के पास अचानक भारी मलबा गिर गया है। मलबे की चपेट में आने से सड़क पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है।
लोगों को बड़ोग पहुँचने के लिए अब छह किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ रहा है। वहीं, यातायात को फिलहाल बड़ोग बायपास से डायवर्ट किया गया है।
चंडीगढ़ से शिमला या शिमला से चंडीगढ़ जाने वाले यात्रियों के लिए भी यह रास्ता पूरी तरह बंद कर दिया गया है। प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे इस मार्ग का इस्तेमाल न करें और कुमारहट्टी बायपास से सफर करें।
लोक निर्माण विभाग की जेसीबी मशीन मौके पर राहत व बहाली का काम कर रही है, लेकिन अभी तक हालात को देखकर नहीं लगता कि सड़क जल्द खुल पाएगी।