सोलन पुलिस ने शुरू किया प्रवासी कामगारों व मज़दूरों का पंजीकरण अभियान

Spread the love

जिला पुलिस सोलन द्वारा बाहरी राज्यों से आ रहे प्रवासी कामगारों व मज़दूरों के पंजीकरण हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जिला सोलन में फेरी वाले, रेहड़ी-फेड़ी लगाने वाले तथा कामगार व मज़दूरी कर रहे लोगों की पहचान करके पंजीकरण किया जा रहा है । जिला पुलिस सोलन द्वारा संदिग्ध व असमाजिक तत्वों पर भी कड़ी निगरानी रखकर व अपराधों की रोकथाम हेतु निवारक धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।

इस अभियान के अंतर्गत अभी तक सितम्बर माह् में कुल 1207 प्रवासी मजदूरों को पंजीकृत किया गया है, जिनमें से कशमीरी 18, उत्तर प्रदेश के 359, बिहार के 166, झारखंड के 362, नेपाल के 125 तथा अन्य राज्यों के 177 लोग पंजीकृत हैं ।
इसके साथ ही इस वर्ष अभी तक जिला पुलिस सोलन द्वारा कुल 5239 प्रवासी मजदूरों/कामगारों को पंजीकृत किया गया है, जिनमें से कशमीरी 281, उत्तर प्रदेश के 1641, बिहार के 803, झारखंड के 731, नेपाल के 681 तथा अन्य राज्यों के 1102 लोग पंजीकृत किए गए हैं ।
इस अभियान के तहत जिला सोलन के सभी दूकानदारों, मकान मालिकों, होटल संचालकों ,लघु उद्दोगों के मालिक व ठेकेदारों से अपील की जाती है कि उनेक पास रह रहे या काम कर रहे प्रवासी कामगारों व मजदूरों का पुलिस वेरिफिकेशन/पंजीकरण करवाना अवश्य सुनिश्चित करे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक