
सोलन पुलिस ने पकड़ा 54.3 ग्राम चिट्टा
सोलन। चिट्टे के सौदागरों पर पुलिस की नकेल भले ही मजबूत हो रही है बावजूद इसके तस्कर इस काम को अंजाम देने से अभी भी नहीं रुक रहे है । पुलिस ने एक बार फिर से सोलन के खुण्डी धार से से 15 .3 ग्राम चिट्टा बरामद करने मे सफलता हासिल की है । ये खेप चड़गाँव निवासी प्रदीप से पकड़ी गई । जबकि दोहरी दीवार मे अर्जुन 39 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा है । अर्जुन कुल्लू का रहने वाला है । एएसपी सोलन डॉ शिव कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि नशे के तस्करों को किसी भी सूरत मे छोड़ा नहीं जाएगा । उन्होने लोगों से भी ऐसे लोगों के बार मे पुलिस को सूचना देने की अपील करी ।
Post Views: 1,288