सोलन पुलिस ने नशीली दवाइयों के साथ मुरारी शाह को किया गिरफ्तार
जिला पुलिस की विशेष अन्वेषण ईकाई की टीम सोलन शहर में गश्त व अपराधों की रोकथाम हेतू मौजूद थी तो उक्त टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि मुरारी शाह नाम का एक व्यक्ति जो आंजी रबोन में अपने फ्लैट में रहता है तथा यह व्यक्ति अपने फ्लैट में मादक पदार्थ व नशीली गोलियां/दवाइयां बेचने का अवैध धन्धा करता है I इस सूचना पर उक्त टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये उक्त फ्लैट में दबिश देकर फ्लैट में रह रहे एक व्यक्ति जिसका नाम मुरारी शाह पुत्र श्री कुमार शाह निवासी गाँव आंजी डाकखाना सपरून तहसील व जिला सोलन हि०प्र० उम्र 49 वर्ष मालूम हुआ को 240 टेबलेटस नशीली दवाईयां (Tapentadol) व 8300/- की नकदी सहित पकड़ा/गिरफतार किया गया जिस बारा वह कोई भी वैध लाईसेंस / दस्तावेज पुलिस के समक्ष पेश न कर सके । उक्त आरोपी से पकड़ी गई नशीली दवाइयां Drug & Cosmetic Act के अन्तर्गत प्रतिवन्धित है। पकडे/गिरफतार किये गये आरोपी के विरुध धारा 18 Drug & Cosmetic Act के तहत कार्यवाही की गई। उक्त आरोपी को मय बरामद की गई नशीली दवाईयो सहित ड्रग निरीक्षक के हवाले किया गया है। दोनों के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है ।
![]()
