सोलन पुलिस ने की नशा तस्करी के 2 मामले में शामिल 5 आरोपियों की सम्पति जब्त

Spread the love

सोलन पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ मिशन मोड में लगातार कार्य कर रही है। जुलाई 2023 से लेकर सोलन पुलिस 105 मामले पंजीकृत कर चुकी है जिनमें कुल 251 बड़े नशा तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा चुका है। इसी संदर्भ में पुलिस ने बैकवर्ड लिंकेज के संदर्भ में जांच करते हुए नशे के समान के सप्लाई करने वाले बाहरी राज्यों के 106 से ज्यादा आरोपियों जिनमे चिट्टा नशे के 96 बड़े सप्लायर है जो कि दिल्ली, पंजाब हरियाणा, चंडीगढ़,यूपी, असम, महाराष्ट्र के रहने वाले उन्हें गिरफ्तार किया जा चुका है और इनमें 8 अफ्रीकी मूल के नाइजीरियन नागरिक भी शामिल है।

डीएसपी हेड क्वार्टर सोलन अनिल धोलटा ने जानकारी देते हुए बताया कि जहां चिट्टा तस्करी के 36 से ज्यादा बड़े अंतरराजीय नेटवर्कों को ध्वसत करने में सोलन पुलिस कामयाब रही है।

इसी के साथ पुलिस ने नशे के कारोबार में शामिल आरोपियों द्वारा नशा तस्करी से अर्जित की गई संपत्तियों के संदर्भ में फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन भी अमल में लाई है जिसे देखते हुए पुलिस ने इस बार दो मामलों में संलिप्त 5 आरोपियों की कुल सवा करोड रुपए की संपत्ति को जप्त किया है।

इनमें से एक मामले में 37 किलो हाई क्वालिटी चरस थी और दूसरा चिट्टा तस्करी का मामला शामिल है जिसमें हरियाणा के सिरसा जिले के आरोपी गुरप्रीत सिंह की संपत्ति जप्त की गई है जबकि कुछ अन्य मामलों में भी आरोपियों द्वारा नशे कारोबार की कमाई अर्जित करोड़ों रुपए की संपत्ति की जप्त करने की प्रक्रिया जारी है।

उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार चिट्टा तस्करी और इसका व्यापार करने वाले लोगों की धरपकड़ कर रही है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया है कि वह नशे की ओर न जाकर खेलों की तरफ आगे बढ़े। वहीं यदि उन्हें नशा का व्यापार करने बाले लोगों के बारे में पता लगता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक