सोलन पुलिस ने किए चोरी केअलग-अलग मामले मे 06 गिरफ्तार
सोलन पुलिस द्वारा पुलिस थाना कसौली, सोलन व धर्मपुर में चोरी के दर्ज अलग – अलग अभियोगों में मुस्तैदि दिखाते हुए 2 दिन के अन्दर 06 चोरों को गिरफ्तार किया है व इनसे चोरीशुदा माल को जब्त किया गया है। जिसमें एक अभियोग में किमती जेवरात व नकदी व दूसरे में किमती जेवरात तथा तीसरे अभियोग में शैटरिंग की लोहे की प्लेटें इत्यादि बरामद की गई । उपरोक्त चोरीशुदा बरामद माल की किमत लगभग 7 लाख रू है ।